आदिवासी अमर शहीदों का पुष्पांजलि एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित…

The City Report News@Durg
राजनादगांव के पदम् श्री गोविंद राम निर्मलकर आडिटोरियम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद नई दिल्ली की शाखा संयोजक नीलकंठ गढ़े के नेतृत्व में आयोजित किया गया।





प्रायोजित कार्यक्रम में स्थानीय एवं अन्य जिलों के भी सम्मानित सदस्य और स्वजातीय जाति के विशाल जन समूह की गरिमामय उपस्थिति में आदिवासी अमर शहीद वीर नारायण भगवान विस मुंडा रामाधीन के तैलचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस पुष्पांजलि एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजनादगांव के पूर्व सांसद और मेयर मधुसूदन यादव नगर पालिक निगम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलकंठ गढ़े प्रांतीय महासचिव केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ अध्यक्ष एम दी ठाकुर विशेष अतिथि आत्मा रामचंद्र वंशी जिला संरक्षक कंवर समाज थे कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नगरी सिहावा के लोक नृत्य की टोली की थी साथ ही सुर श्रृंगार स्वर साधना की प्रमुख सुश्री ममता शिंदे की टीम की सुंदर प्रस्तुति भी थी पश्चात सम्मान समारोह हुआ।
मुख्य अतिथि मेयर मधुसूदन यादव जी द्वारा जो सम्मानित हुए वो थे ग्राम साजा के गुरु जी घनश्याम ठाकुर ठाकुर जो पदम् श्री से सम्मानित हुए थे उनका सम्मान पन्ना नेताम खिलावन समाज के पदाधिकारी गण समाज में महत्व पूर्ण विशिष्ट योगदान के लिए सलाहकार ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर सचिव दिलीप ठाकुर जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को विगत कई वर्षों से पीड़ित जरूरतमंद के सेवा एवं रचनात्मक कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया साथ ही ज्ञानेश्वर ताम्रकार आर्किटेक्ट समाज के समाज के पदाधिकारियों के साथ सम्मानित हुए।
++++
