
द सिटी रिपोर्ट न्यूज़@दुर्ग
हमर शहर हमर जिम्मेदारी के प्रति आम जनमानस की जागरूकता एवं गीत संगीत के माध्यम से सुकून के दो पल को लेकर बहुआयामी संस्था कोशिश एक पहल द्वारा दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में सफलतम संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की स्मृति में सद्भावना अवार्ड से सम्मानित किया गया…
इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम प्रभारी व सचिव ज़ाहिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित स्वर प्रतिभा स्वर कोकिला कु पूर्वा श्रीवास्तव, डॉ शुभदा श्री,अर्पिता कर को सदाबहार संगीत अवार्ड एवं प्रशस्तिपत्र साथ ही शहर के विकास समस्या समाधान और जागरूकता को लेकर अपनी महती जिम्मेदारी निभाने वाले और चतुर्थ स्तंभ कहलाए जाने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रमुख संवाददाता राजेन्द्र ठाकुर, धनेंद्र चंदेल ,मो.नसीम फ़ारूक़ी ,सुरेंद्र ठाकुर, कासिम रायपुरी, को भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की स्मृति में सद्भावना अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ज़ाहिद अली कला शर्मा ने तू शायर है मैं तेरी शायरी गायत्री वर्मा द्वारा कौन दिसा में लेके और बाबूजी धीरे चलनासदाबहार सुनहरे गीतों की प्रस्तुति दी…
साथ ही कार्यक्रम में सदाबहार सुनहरे गीतों की प्रस्तुति दी गयी जिसमे कु पूर्वा श्रीवास्तव ने गली में आज चांद निकला एवं ज़ाहिद अली के साथ पतझड़ सावन वसंत बहार,आरती जय कुमार व सतीश सोनी ने मुझे कितना प्यार है तुमसे ज़ाहिद अली कला शर्मा ने तू शायर है मैं तेरी शायरी गायत्री वर्मा द्वारा कौन दिसा में लेके और बाबूजी धीरे चलना चम्मू भाई ने याद आ रहा है।
निगम एमआईसी प्रभारी केलाबाड़ी वार्ड पार्षद हमीद खोखर ने कला शर्मा के साथ तू मिले दिल खिले गाकर समा बांधा…
आफ़ताब आलम ने चले थे साथ मिलके ,सुनील श्रीवास्तव और सरोज दुबे ने भी कह दो कि तुम और चांदी जैसा रंग गज़़ल आदि गानों की शानदार प्रस्तुति दी वही कार्यक्रम में नगर निगम एमआईसी प्रभारी केलाबाड़ी वार्ड पार्षद हमीद खोखर ने कला शर्मा के साथ तू मिले दिल खिले गाकर समा बांधा , इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष बहादुर अली थारानी, यूसुफ शरीफ, शमीम अहमद अज़हर जमील द्वारा नये पुराने गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अशोक राठी , प्रह्लाद रूंगटा विनीत खेतान, राम खत्री, आशीष निमजे, समाज सेविका व एल्डरमेन रत्ना नारमदेव आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तथा सभी ने शहर के विकास समस्या जनमानस की ऑफलाइन ऑनलाइन खरीददारी के प्रति सोच और ऑफलाइन खरीददारी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओ को बधाई दी
कार्यक्रम में मुख्यरूप से रैंनड्रॉप संस्था के अध्यक्ष राजेश सराफ तराना म्यूजि़कल ग्रुप के शारिक अली मन्नी, साईं ग्रुप के मिजऱ्ा साजिद बेग छत्तीसगढ़ मंच के ईश्वर सिंह राजपूत, संजय लारोकर, किशोर जैन, अल्पसंख्यक बैंक के अध्यक्ष रउफ कुरैशी, हाजी इस्माइल चौहान, अबरार पुआर ,संजय दुबे, विनोद वाघ, भोला महोबिया ,हनीफ भिंडसरा, मो इरफान, विजय गुप्ता ,महेश राजपूत आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का बहुत ही सफल संचालन शमशुद्दीन थारानी तथा कार्यक्रम मे आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष बहादुर अली थारानी तथा सचिव ज़ाहिद अली ने किया।