द सिटी रिपोर्ट न्यूज़@दुर्ग
शहर के ह्दय स्थल इंद्रिरा मार्केट में दीपावली त्योहार पर खरीददारी को देखते हुए इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था बनाने दुर्ग निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबेे ,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, बाजार व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के साथ बाजार क्षेत्र, इंदिरा मार्केट पार्किंग, बनाये जा रहें पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने मोती काम्प्लेक्स,मान होटल लाइन तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने निरीक्षण किया , वहीं आम नागरिकों को टीबी हॉस्पिटल के पास निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग कराने और सड़क पर समान फैलाकर व्यवसाय नही करने के लिए समझाइस दी गई।
साथ ही ठेला, पसरा गुमटी लगाकर बेचने वालों को व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाकर व्यवसाय करने के लिए बेहतर व्यवस्था दिए जाने कि व्यवस्था की जा रही है।
वहीं महापौर धीरज बाकलीवाल नेअधिकारियों निर्देश दिया कि बाजारो में आम जनताओं को खरीददारी के लिए आवागमन में समस्या न हो सकें, उन्होंने कहा कि नगर निगम बाजार क्षेत्र में त्योहारों को लेकर बाज़ारो में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमला सक्रिय रहेंगे।
निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी दुकानदारों में जाकर अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकलकर व्यवसाय न करें और व्यपारियो पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें,
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील कर कहा किखरीददारी के लिए बाजार पहुचने पर अपने वाहन निगम द्वारा बनाए पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग स्थल पर रखें वो भी नि:शुल्क। इस अवसर पर आयुक्त ने इन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियो को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।