निश्चेतना के संवेदनशील कार्य के उल्लेखनीय भूमिका में डॉ बसन्त चौरसिया और डॉ विभा साहू थे मैक्सिलो फेशियल ऑपरेशन डॉ कामिनी डडसेना के नेतृत्व में हुआ…
द सिटी रिपोर्ट न्यूज़@दुर्ग
दुर्ग जिला चिकित्सालय में उपलब्धियों के लिए ऐतिहासिक रहा यहां मातृत्व शिशु विभाग में डॉ बीआर साहू के नेतृत्व में 19 केसेज LS CS सिजेरियन सेक्शन थे। टीम के तत्वाधान में सफलतापूर्वक परिणाम दिए।
इसमें निश्चेतना के संवेदनशील कार्य के उल्लेखनीय भूमिका में डॉ बसन्त चौरसिया और डॉ विभा साहू थे मैक्सिलो फेशियल ऑपरेशन डॉ कामिनी डडसेना के नेतृत्व में हुआ।
इसके साथ ही तीन आर्थो ऑपरेशन में 1 डॉ विपिन जैन और 2 डॉ आरके नायक के द्वारा शल्य क्रिया संपादित हुआ। विदित हो कि इन्हीं चिकित्सकों के नेतृत्व में दिनांक 9 नवंबर को भी 20 सर्जरी की गई थी। इस ऐतिहासिक और कीर्तिमान उपलब्धि के लिए जिला स्वास्थ प्रशासन और जीवनदीप समिति के पदाधिकारियों के द्वारा बधाई दी गई।
===