
The City Report News@durg
जिला चिकित्सालय के फॉर्मा सिस्ट जनों के तत्वाधान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही सक्रियता और हर्षौल्लास के साथ रमन गंधर्व सरिता सेलकर और संदीप वाहने के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया तत्पश्चात मंच संचालक भूपेश उपाध्याय द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस की विस्तृत जानकारी दी गई।
2009 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है…
विश्व फार्मासिस्ट दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है जो 2009 से हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है यह अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
जिसकी स्थापना 1912 में दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में फॉर्मासिस्टो की महत्व पूर्ण भूमिका को मान्यता देने के लिए की गई थी।
कार्यक्रम आभार संजू श्याम कुंवर,दिलीप गजभिए द्वारा हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज दानी सीएमएचओ थे।
जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा सभी फॉर्मासिस्ट का सम्मान किया गया…
अध्यक्षता डॉ आश्विन मिंज सिविल सर्जन सहअधिक्षक ,विशेष अतिथि डॉ एके यादव, डॉ आर के नायक, कार्यकारणी सदस्य प्रमोद बाघ, आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर,ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर थे।
आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा सभी फॉर्मासिस्ट रानू राजपूत, विजय लक्ष्मीगांधी, प्रमोद,जोशीबीरेंद्र बेलचंदन,ज्योति साहू,
ऋतु चौधरी, खुशबु, राज कामिनी साहू, अशोक सूर्यवंशी, जितेंद्र साहू, संदीप गोखले, हितेंद्र टंडन, बीरेंद्र यादव, टिंबेश गौतम, सोमी आनंद, नेमा,गायत्री साहू भारत भूषण दीपक धनकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के द्वारा भी एक प्रशस्ति पत्र स्टोर इंचार्ज को कॉमन रूप से दिया गया।
फॉर्मासिस्ट विभाग द्वारा सभी फॉर्मासिस्ट को प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।
इस आयोजन में विशेष रूप से मेट्रन चित्रलेखा बोरकर, अजय नायक,रीना देवदास उपस्थित थे।
+++