
हत्या या दुर्घटना पर बना सस्पेंस, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…
The City Report News@Durg
इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी बाजार में बुधवार की तड़के एक युवक की संदिग्ध मौत ने शहर में सनसनी फैला दी। पुलिस द्वारा युवक का खून से लथपथ शव सब्जी बाजार के चबुतरे से अपने कब्जे में लिया गया है।

मृत युवक की नरेश ठाकुर उर्फ छोटू 32 वर्ष पिता नारायण सिंह ठाकुर इंदिरा कॉलोनी राजीव नगर के रुप में पहचान की गई है। वह सब्जी बाजार में सब्जी व्यवसायियों के साथ सब्जी बिक्री का कार्य करता था और पिछले दो-तीन माह से वह रात में बाजार में ही सोता था।
परिजनों के मुताबिक नरेश को मिर्गी की शिकायत थी। इस आधार पर कोतवाली पुलिस प्रारंभिक जांच में युवक के मिर्गी आने पर गिरने से सिर पर चोट आने को उसकी मौत का कारण मानकर चल रही है।
घटनास्थल के आसपास पत्थर व अन्य सामान मिलने से मामला काफी संदिग्ध…
लेकिन घटनास्थल के आसपास पत्थर व अन्य सामान मिलने से युवक नरेश ठाकुर का मौत का मामला काफी संदिग्ध बन गया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह 5 बजे सब्जी बाजार में खून से लथपथ युवक की लाश पड़े होने की खबर स्थानीय व्यापारियों की सूचना पर मिली थी।
घटना की खबर पर मौके पर जुटे स्थानीय व्यापारियों व लोगों के मुताबिक युवक पर पत्थर से हमला से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इन सारे शंका-आशंकाओं के बीच मृतक नरेश ठाकुर के बड़े भाई विकास राजपूत ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।
भाई विकास राजपूत का कहना था कि नरेश के मिर्गी बिमारी का ईलाज चल रहा था। घटनास्थल पर जिस स्थिति में नरेश की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, उससे हत्या की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होने पुलिस से मामले की हत्या की दिशा में जांच करने की मांग की है। मृतक नरेश की मौत पर बड़े भाई विकास राजपुत द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची थी।
इस दौरान फॉरेंसिक टीम द्वारा पूरे घटनास्थल का बारिकी से जांच किया गया। बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच पर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मर्च्यूरी भिजवा दिया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्पष्ट रुप से कुछ कहा जा सकता है।
===