
दुर्ग@ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेरणा दायक गोधन न्याय योजना से प्रेरित होकर गोठानों के बाहर भी बन रहे हैं गोबर से कई उपयोगी उत्पाद।
वहीं भिलाई की उड़ान नई दिशा संस्था की महिलाओं द्वारा गोबर से फ्लोटिंग दीया, बंदन बार, मोबाईल स्टैंड, हैंगिंग शो-पीस जैसी कई सजावटी चीजें बनाई जाती हैं। समूह के उत्पादों की देश के विभिन्न राज्यों में अच्छी-खासी मांग है।

समूह द्वारा बनाए गए फ्यूजन दीप रंगोली की नोएडा और पूणे जैसे शहरों में भी है। समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य हिस्सों में विक्रय हेतु भेजे जा रहे हैं। समूह की अध्यक्ष नीधि चंद्राकर ने बताया कि बड़े शहरों में रंगोली बनाने के लिए जगह का अभाव होता है इसलिए हमने ऐसी रंगोली बनाई है जिसे आप घर के दरवाजे, टेबल या आंगन पर रख सकते हैं। रंगोली में गोबर से बने दीये भी लगे हैं। जिससे इसकी खुबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।