
द सिटी रिपोर्ट न्यूज़@दुर्ग
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र शहर के पटरीपार में विकास और निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने 4 वार्डो में सड़क सीमेंटीकरण निर्माण के लिए 65 लाख से अधिक लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया ।
इस मौके पर विधायक,महापौर ने उपस्थित रहवासियों से कहा कि मूलभूत सुविधा और विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है।
लम्बे समय से पटरीपार के निवासी विकास और निर्माण की बाट जोह रहे थे…
इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,जलकार्य प्रभारी व वार्ड पार्षद संजय कोहले,लेखा व वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,शंकर ठाकुर,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,पार्षद उषा ठाकुर, खिलावन मटियारा, एल्डरमेन देव सिन्हा
हरीश साहू कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,सहायक अभियंता आरके पालिया, उपअभियंता राजेन्द्र धबाले, उपअभियंता पंकज साहू, अजय मिश्रा,राजकुमार नारायणी,राजेश्वरी मिश्रा, ओमप्रकाश जोशी,छाया चौधरी,अनिल कन्नौजिया,महिप भुवाल सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि लम्बे समय से पटरीपार के निवासी विकास और निर्माण की बाट जोह रहे थे। पटरीपार क्षेत्र में सड़क सीमेंटीकरण की नागरिको को आवश्यकता है।
जिसे देखते हुये विधायक एवं महापौर की पहल पर 65 लाख से अधिक की लागत से आज वार्ड1३ में शुलभ शौचालय से डा. दानी के घर तक सड़क सीमेंटकरण 14 लाख, वार्ड 14 सिकोला भाठा पार्षद गली से सिरोला गार्डन एवं अन्य सड़क 17 लाख 74 हज़ार, वार्ड 15 करहडीह शीतला मंदिर सड़क सीमेंट 16 लाख 50,वार्ड 16 नवीन स्कूल के सामने से भुजबल यादव के घर तक,17 लाख।
इस अवसर पर सीमेंट सड़क भूमि पूजन के दौरान विधायक ने कहा दूर हो रही है हर वार्डो की समस्या,तेजी से हो रहा विकास वही महापौर ने कहा कि क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी। इसकी शुरुआत लगातार वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है।