नाले के दोनों किनारों में 500 मीटर तक किसान पहले बोर चलाते थे, अब नाले से पानी ले रहे हैं
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने धमधा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
दुर्ग@ दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने धमधा में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। नरवा योजना के अंतर्गत आये जमीनी बदलावों की स्थिति देखने वे खजरी नाले पहुंचे। यहां पर साढ़े सात किमी पैच पर नरवा ट्रीटमेंट का काम किया गया है और इससे जमीनी स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। इस पैच में नाले के किनारे पहले किसान बोर से पानी लेते थे, अब नाले में पर्याप्त पानी है और सीधे नाले से ही पानी पंप कर रहे हैं। यह बदलाव नाले के दोनों ओर के 500 मीटर तक के क्षेत्र में आया है। यहां पर अधिकारियों ने बताया कि नरवा ट्रीटमेंट से पहले इस नाले में पानी जनवरी महीने तक ही ठहरता था इस बार उम्मीद है कि पानी अच्छा ठहरेगा। इस नाले के माध्यम से दारगांव, बिरोदा और खजरी में भूमिगत जल में काफी सुधार आया है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन भी मौजूद रहे।
दानीकोकड़ी की बाड़ी में इस सीजन समूह की प्रत्येक महिला ने कमाये 20 हजार रुपए
दानीकोकड़ी में कलेक्टर ने महिला समूहों द्वारा उगाई जा रही बाड़ी देखी। महिला समूहों ने यहां गोभी, बैंगन, गवारफली आदि उगाई है। नव ज्योति समूह की महिलाओं ने बताया कि इस सीजन समूह की प्रत्येक महिला ने 20 हजार रुपए कमाये।
कुपोषित बच्चों के लिए बनाएं डाइट प्लान
यहां कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भी देखी। यहां उन्होंने दर्ज संख्या और उपस्थित बच्चों की जानकारी ली। इनके वजन की जानकारी ली और यहां चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। 30 बच्चों में 23 बच्चे उपस्थित थे। इनमें 3 कुपोषित बच्चे थे। कलेक्टर ने कहा कि इन बच्चों का विशेष ध्यान रखें और इनके लिए डाइट प्लान तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जो गर्म भोजन दिया जाता है उसे हमेशा एक निर्धारित समय पर देने की कोशिश करें।
मेड़ेसरा में स्कूल पहुंचे, आंतरिक मूल्यांकन चल रहा था, लर्निंग लास को ठीक करने दिये निर्देश
कलेक्टर मेड़ेसरा में स्कूल के निरीक्षण में भी पहुंचे। यहां पर आंतरिक मूल्यांकन चल रहा था। शिक्षकों ने बताया कि कोविड पीरिएड के दौरान बच्चों को जो लर्निंग लास हुआ है उसकी जांच के लिए यह आंतरिक मूल्यांकन हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षण में जिन भी बच्चों का लर्निंग लास चिन्हांकित होता है। उनके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर इसे ठीक करें।
दारगांव में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने दारगांव में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। यहां पर उन्होंने ओपीडी में आये मरीजों से पूछताछ की। यहां उन्होंने नई वाली बिल्डिंग में ओपीडी चलाने के निर्देश दिये। हास्पिटल मैनेजमेंट के संबंध में भी निर्देश कलेक्टर ने दिये।