अंकिता यादव ने कुश्ती में प्रथम तो आरना चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया…
द सिटी रिपोर्ट न्यूज@दुर्ग
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सेलूद में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2024-25 में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल तितुरडीह दुर्ग की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
कक्षा दसवीं की छात्रा अंकिता यादव ने कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रस्साकशी प्रतियोगिता में दुर्ग ब्लॉक का प्रतिधित्व करते हुए कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आरना चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड दुर्ग के फुटबॉल टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 9 की छात्रा भूमि बंजारे की टीम विजेता रही । वही ब्लॉक लेवल पर कक्षा छटवीं की छात्रा,प्रेरणा यादव, लीशा देवांगन और जान्हवी का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
पुरई में आयोजित विकास खंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया।टीम के प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक पवन यादव थे।
खिलाड़ियों की सफलता पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार गंधर्व एवं सदस्य जितेंद कुमार, धनसिंग चंद्राकर, संतोष मरकाम एवं अन्नू सिंह , वार्ड पार्षद अरुण सिंह, प्राचार्य प्रेमलता तिवारी सहित स्कूल स्टाफ घनश्याम पटेल,अनुपमा मेश्राम, श्रद्धा गेडाम,नवनीत कौर ,एस कला,सुखदीप सिंह, किशोर, स्वीटी वर्मा,पंकज साहू,शैलेष पृथ्वानी, इबरत आफरीन, सुमन साहू, अभिषेक रात्रे,नुसरत फातिमा,लावण्या मयी ,ईश्वरी कोसरे,मार्टिना ठाकुर,मनीषा सैमसन ने हर्ष व्यक्त किया।