दुर्ग@ नगर पालिक निगम आयुक्त ने मंगलवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों काे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए भी आयुक्त ने कहा है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई व पीजीएन समाधान के लंबित प्रकरणों का निराकरण अधिकारी प्राथमिकता से करें। आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई, समयसीमा, पीजीएन, 1100 निदान कलेक्टर जनचौपाल सहित लंबित शिकायतों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग लक्ष्य निर्धारित कर त्वरित गति से शिकायतों का निराकरण करें।
कोई भी प्रकरण लंबित न हो एवं हर विभाग में सभी स्तर की शिकायतों का एक पृथक रजिस्टर हो ऐसा सुनिश्चित करें। शिवनाथ नदी के आस पास रहने वालों को नोटिस जारी कर वहाँ से सभी को हटवाए।गौठान निर्माण के लिए कहा कि गौठान के निर्माण कार्य धीमी है इस पर नाराजगी जताई। गौठान के अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश अधिकारियो को दिए।उन्होंने पट्टा से संबंधित कितने हितग्राहियो को पट्टा मिल गया है उसकी जानकारी मांगी।ठगड़ा बांध निर्माण कार्यो को जल्द प्लानिंग कर कार्यो को आगे बढ़ाए।उन्होंने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर सी मार्ट का काम को तत्काल करवाए । उन्होंने कहा कि शहर में बहुत ज्यादा पॉलीथिन दिख रहा है,पॉलीथिन पर शख्ती से कार्यवाही करें।हर दुकानों में जाकर जहाँ पॉलीथिन मिलता है जप्त के साथ जुर्माना की भी कार्यवाही करें।
नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों अन्य विभागों सहित शहर वार्डो में ओबीसी सर्वे करवाए, इंद्रिरा मार्केट दुकान के बाहर समान निकलकर रखने वालों को पहले समझाइस दे नही मानते है तो बोर्ड को जप्त के साथ जुर्माना राशि वसूल करेगे।साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से गोबर खरीदी बिक्री के बारे में जानकारी मांगी।गौरवपथ के आस पास सेअतिक्रमण दुकान वालो पर कार्यवाही कर हटवाए। बैठक में उपस्थित उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी, सहायक अभियंता आरके जैन,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता राजेन्द्र धबाले, उपअभियंता विनोद मांझी, लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर,मनोहर साहू,सहायक निज आयुक्त शुभम गोइर,पीआईयू शेखर वर्मा,सुश्री रोशनी आहूजा सहित अन्य मौजूद रहे