20×20 साइज की जगह पर बन रहा 10 कालम का छज्जा…
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की अनदेखी के चलते ऐडाक कमेटी कर रही मनमानी…
द सिटी रिपोर्ट न्यूज@दुर्ग
दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्तिथ हजरत सैय्यद बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह में विगत कई वर्षों से तामीर ( निर्माण ) कार्य किया जा रहा है।
जिसको लेकर पूर्व की कमेटी द्वारा दरगाह की पुरानी इमारत को शहीद कर नक्शा तैयार कर नवनिर्माण करा रही थी लेकिन किसी अनदेखी और कारीगिरो की अनदेखी के चलते जैसा दरगाह का डिजाइन बनाया गया था वैसे नही बन पा रहा है जिसको लेकर पूर्व में दो कमेटिया भी बदल गई जिसके बाद एक वर्ष पूर्व आई नही एडाक कमेटी का भी यही हाल नजर आ रहा है।
दरगाह तामीर के साथ सामने के मुख्य द्वार पर पोर्च निर्माण करने अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की तरह छज्जा बनाया जा रहा जिसका निर्माण कई महीनो से किया जा रहा जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है।
20×20 साइज की जगह पर बन रहा छज्जा के लिए 10 कालम…
छत्तीसगढ़ की सबसे प्रसिद्ध और कौमी एकता की मिशाल पेश करता बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली की दरगाह तामीर कार्य का आलम यह की जहा सभी धर्मो के बाबा के चाहने वाले बड़ी ही आस्था के साथ आकर अपनी मुरादे पाता है।
वही सभी धर्मो के योगदान से चल रहे तामीर कार्य में अब दरगाह प्रबंधन ऐडाक कमेटी द्वारा अपनी मनमानी कर दरगाह के स्वरूप को खराब कर व्यर्थ ही पैसो की बर्बादी कर रही है,,इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की अनदेखी के चलते कैसा भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
छज्जा नुमा पोर्च पर 10 कालम रखना जायज है…
जैसे की दरगाह के मुख्य द्वार के सामने बन रहा पोर्च जो कि लगभग 20×20 का है जिसमे 10 कालम की मदद से छज्जा बनाया जा रहा जो अपने आप देखने में मजाक योग्य नजर आ रहा है,वही दरगाह के पीछे लगभग 20 वर्षी से बने खानखाह जो 30×50 साइज का हॉल बना हुआ।
जिसमे एक भी कॉलम नजर नहीं आ रहा है इसमें अब सोचने की बात यह है की क्या दरगाह के बाहर बन रहे छज्जा नुमा पोर्च पर 10 कालम रखना जायज है। जिसके बन जाने के बाद दरगाह का मूल स्वरूप बिगड़ जाएगा साथ ही लाखो खर्च कर दरगाह को खूबसूरत बनाने का काम भी ठंडे बस्ते में चले जा रहा है।
सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष ने भी चल रहे निर्माण को हटाने की बात की थी…
दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्तिथ दरगाह का विगत कई वर्षों से तामीर ( निर्माण ) किया जा रहा है वही इस दौरान अब तक पूर्व में दो कमेटी कार्य कर चुकी है वही अब एक ऐडाक कमेटी कार्य कर रही मगर अपनी मनमर्जी से बेबुनियाद कार्य कर समाज के अन्य लोगो को नाराज कर रही है।
आपको बता दे की अभी दरगाह परिसर में बनाए जा रहे छज्जा पोर्च निर्माण के लिए अपनी मनमर्जी दिखा कर सिर्फ 4 कालम की जगह पर 10 कालम लगाकर जनता के पेसो का दुरुपयोग कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वही इस ऐडाक कमेटी के अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे निर्माण की नाराजगी कमेटी के अन्य लोगो में भी नजर आने लगी है।
लोगो ने अध्यक्ष पर मनमानी का लगाया आरोप…
अधिकांश से बातचीत में चर्चा के दौरान उन्होंने सीधे अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इससे दूरी बनाए जाने की बात कही यहा तक की सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा से चर्चा में मिली जानकारी उन्होंने भी कहा की मैने भी दो बार हो रहे गलत कार्य को सुधार कर इसे हटाने की बात कही मगर उसके द्वारा अपनी मनमानी कर जैसा कार्य हो रहा है वैसा ही करने की बात कही।
कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी कराया जा रहा है निर्माण कार्य…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से राजनीतिक पार्टियों की देखरेख में जिसका शासन होता है उसके द्वारा ही मनोनित कर दरगाह प्रबंधन कमेटी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा बनाया जाता है।
ठीक उसी तरह लोकसभा चुनाव के बाद स्वतः यह दरगाह प्रबंधन कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है,,जिसके बाद भी शासन प्रशासन की अनदेखी कर यह कमेटी अपनी मनमर्जी चलाकर कार्य करने लगी है वही अब देखना होगा की छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कमेटी इस दिशा में किस तरह से संज्ञान लेकर उचित कार्यवाई कर रुके हुए तामीर कार्य को आगे बढ़ाती है।
दरगाह में जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है क्या वो सही है??? क्या ऐडाक कमेटी का अध्यक्ष अपनी मनमर्जी चला सकता है??? क्या वक्फ बोर्ड इस मामले में संज्ञान लेगी???क्या इस तरह के कार्य पर वक्फ बोर्ड को होती है जानकारी??क्या जिस मद से निर्माण कराया जा रहा है उसे मूल स्वरूप की थी जानकारी???
वही अब देखना होगा की इस तरह से चल रहे निर्माण कार्य पर जहा जनता का पैसा लग रहा और कुछ भी कही भी निर्माण कार्य करा पेसो का दुरुपयोग कर अपनी मनमानी कर रही ऐडाक कमेटी पर वक्फ बोर्ड किस तरह से संज्ञान लेकर हो रहे कार्य की जानकारी लेती है???
मुस्लिम समाज में अब नजर आने लगी नाराजगी…
दुर्ग भिलाई सहित अन्य जगहों के मुस्लिम समाज में अब इस दरगाह निर्माण कार्य की चर्चा होने लगी है आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत कई वर्षों से दरगाह तामीर का कार्य किया जा रहा है जिसमे किसी न किसी कारण बार बार इसके निर्माण कार्य के रुके होने से आज दिनाक तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है,कछुआ गति से चल रहे कार्य पर अब समाज के लोगो सहित अन्य लोग भी अब चर्चा करने लगे है??? आखिर कब पूरा हो पाएगा पूरा निर्माण कार्य
क्रमश… अगले पोस्ट में
+++