मक्खी और कीड़ा से सुरक्षा हेतु जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य सतीश सुराना और आशीष सुराना ने मशीन उपलब्ध कराया
द सिटी रिपोर्ट न्यूज@दुर्ग
जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में एक नग मक्खी से सुरक्षा और एक नग कीड़ा से सुरक्षा मशीन जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य सतीश सुराना और आशीष सुराना द्वारा आईसीयू में मरीजों के स्वास्थ सुविधा का ध्यान रखते उपलब्ध कराया गया।
हुए इन मशीन को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहअधीक्षक डॉ. हेमंत साहू आरएमओ डॉ.अखिलेश यादव को उपलब्ध किया गया।
जिसे आईसीयू की डॉ.रचना दवे को उपलब्ध किया गया इस सेवा एवम रचनात्मक अवसर पर जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर स्टोर इंचार्ज रमण गंधर्व उपस्थित थे।