द सिटी रिपोर्ट न्यूज@दुर्ग
जिला चिकित्सालय में जहां की 500 बेड और 1000 प्लस ओपीडी मरीज स्थानीय एवम समीपस्थ क्षेत्र के पीड़ित जरूरत मंद मरीज चिकित्सा सेवा के लिए आते है।
यहां अन्य जरूरत की निर्धारित सेवा के अंतर्गत चिकित्सालय में इंटरकॉम सुविधा भी उपलब्ध है किंतु ये सुविधा विगत कई माह से बंद अवस्था में है।
जिसके सुचारू रूप से संचालन के लिए ज्ञापन सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू को जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रत्युत्तर में सकारात्मक जवाब दिया गया। इस अवसर पर अस्पताल सलाहकार डॉ.ओपी वर्मा भी उपस्थित थे।