लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर द सिटी रिपोर्ट न्यूज की अपील…..
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 7 और 17 नवंबर को अपने कीमती मतों का उपयोग जरूर करें….स्वस्थ्य रहिए,खुश रहिए !!
Thecityreportnews@Durg-अबूझमाड़. सीमित संसाधनों के बाद भी मेहनत और लगन से अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। टीम ने टीवी रियालीटी शो इंडियाज गाट टैलेंट को जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया है…
रविवार को हुए फिनाले के बाद विजेता की घोषणा की गई, जिसमें मलखंभ टीम पहले स्थान पर रही। सदियों पुरानी कला को जीवित रखते हुए मलखंभ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से शो के निर्णायकों और कार्यक्रम के सेलिब्रेटी गेस्ट व देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया।
सीएम भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ की मलखंभ टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है – यह बड़ी कामयाबी है। पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है। अबूझमाड़ के हुनरबाजों ने इंडिया गॉट टैलेंट जीत लिया है। हम सबका सीना चौड़ा हो गया है।